पटना। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के अवसर पर पटना (Patna) के खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) के खान सर (Khan Sir) 7 हजार से अधिक बहनों से राखी (Rakhi) बंधवाकर भावुक हो गए। खान सर (Khan Sir) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो जारी रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने वाली बहनों का शुक्रिया अदा किया।
पटना के खान जीएस रिसर्च सेंटर के खान सर (Khan Sir) ने रक्षाबंधन के अवसर पर कहा कि सभी अपनी बच्च्यिों को शिक्षा जरुर दिलांए। बहन बेटियों को शिक्षा जरुर दिलाएं। बच्चियों की पढ़ाई से ही हमारे समाज व देश की भलाई होगी।
खान सर (Khan Sir Youtube) द्वारा रक्षाबंधन के दिन यूट्यूब अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें खान सर के हाथों पर रक्षाबंधन पर बहनों की और से बांधी गई राखियां दिखाई दे रही है। इस वीडियो की रीच 3 मिलियन पहुंच रही है। वहीं खान सर के इस वीडियो पर देशभर में कमेंट भी आ रहे है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Khan Sir Khan GS Research Centre : खान सर के कोचिंग सेंटर पर भारी भीड़
रक्षाबंधन के अवसर पर खान सर के राखी कार्यक्रम के दौरान छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान छात्राओं ने खान सर को राखी बांधी और आर्शीवाद लिया। छात्राओं ने राखी बांधकर सेल्फी भी ली। पिछले कई वर्षों से खान सर रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करते है।
पटना के खान जीएस रिसर्च सेंटर के खान सर सोशल मीडिया पर चर्चित रहतें है। वहीं यू-ट्यूब पर भी उनका चैनल जीएस रिसर्च सेंटर नाम से है। जिसके फॉलोवर्स करोड़ों में है। खान सर कोचिंग सेंटर पर करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान को बहुत ही आसान तरीकों से स्टूडेंटस को समझातें है।
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Khan Sir, Khan GS Research Centre,