बाबा रामदेव को एलोपैथी पर वायरल वीडियो मामले में आईएमए ने भेजा कानूनी नोटिस

IMA sends a legal notice to Baba Ramdev Patanjali over alleged remarks against allopathy

baba ramdev, ramdev baba, baba ramdev age, ramdev baba age, baba ramdev net worth, ramdev baba yoga, baba ramdev yoga, baba ramdev corona, ramdev baba corona kit, baba ramdev patanjali ayurvedic, age of baba ramdev, baba ramdev news, baba ramdev patanjali, baba ramdev corona kit, baba ramdev patanjali corona, ramdev baba news Ayurvedic Products Online Shopping, Shop Online for Food, Herbal cosmetics, Juices, Ayurvedic medicines, ayurvedic products online, online shopping, online shopping sites, online shopping india, shopping, patanjali, shopping online, online shoping, shop, patanjali products, baba ramdev, ayurveda, shopping sites, home shop, online shopping websites, online shopping sites in india, online shopping in india, body shop, ayurvedic medicine, home shopping, the body shop, online shopping offers, best online shopping sites, ayurvedic medicines, patanjali ayurved, patanjaliayurved.net patanjali, patanjali store near me, patanjali share price, patanjali products, patanjali online, patanjali store, coronil patanjali, patanjali aloe vera gel, patanjali chyawanprash, patanjali giloy juice, coronil patanjali kit, patanjali ayurved, patanjali ashwagandha, patanjali shampoo , IMA, legal notice, Baba Ramdev,allopathy, viral video, आईएमए, एलोपैथी, वायरल वीडियो, बाबा रामदेव, कानूनी नोटिस, पतंजलि योगपीठ,

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के ऐलोपैथी के खिलाफ “अज्ञानतापूर्ण” बयान पर भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजा है। इस मामले में अब पतंजलि योगपीठ (Patanjali Ayurved) ने अपना बयान दिया है।

पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) को इसलिए भेजा नोटिस

भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा लगाए गए उन आरोपों को पतंजलि योगपीठ ने शनिवार को खारिज किया कि (Yog Guru) योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने ऐलोपैथी के खिलाफ “अज्ञानतापूर्ण” बयान देकर लोगों को गुमराह किया और वैज्ञानिक चिकित्सा को बदनाम किया।

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए आईएमए ने पूर्व में कहा था कि बाबा रामेदव कह रहे हैं कि ‘‘एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है….।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

चिकित्साकर्मियों का सम्मान करते है : बाबा रामदेव (Baba Ramdev) 

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट (Patanjali Yogpeeth, Haridwar) ने बयान जारी कर कहा कि (Ramdev Baba) बाबा रामदेव चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों का “बेहद सम्मान” करते हैं जो महामारी के ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में दिन-रात काम करते हैं। बयान में कहा गया कि वह “वह उन्हें और कार्यक्रम में भाग ले रहे कई अन्य सदस्यों को व्हाट्सऐप पर प्राप्त एक अग्रसरित संदेश पढ़ रहे थे।”

पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट (Patanjali Yogpeeth Trust) के महासचिव आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) के हस्ताक्षर वाले बयान में कहा गया, “स्वामी जी की आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा करने वालों के खिलाफ कोई गलत मंशा नहीं है। उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत व निरर्थक है।”

आईएमए (IMA) ने स्वास्थ्य मंत्री से कार्रवाई को कहा

भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने एक बयान में कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) को रामदेव (Ramdev Baba) के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐलोपैथी और वैज्ञानिक चिकित्सा के खिलाफ “अज्ञानताभरा” बयान देकर लोगों को गुमराह करने का काम किया।

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

More News : baba ramdev, ramdev baba,

Exit mobile version