नई दिल्ली। होली के अवसर (Holi) पर आपने रंग खेलने की तैयारी तो कर ही ली हेागी, तो आपकेा इस बार बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। होली के रंग जोकि अधिकांश चाईना (China Colour) इत्यादि स्थानेां से आते है, उनका बड़ी मात्रा में इस बार उपयेाग हो रहा है। इसलिए कोरोना वायरस के चाइनीज एक्सपर्ट्स का कहना है कि होली के बाद कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या में बढ़ोतीरी की आशंका है।
गौरतलब है कि चीन में 25 जनवरी 2020 को चाइनीज न्यू ईयर मनाने के लिए लोग जमा हुए थे। इस दौरान तापमान कोरोना वायरस के लिए मुफीद था, जोकि 30 डिग्री से नीचे था। जिसके बाद कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैला। चाइना के जितने भी लोगों से बात हुई उन्होंने इस बात की तस्दीक की कि त्योहार मनाने लोग इकट्ठा हुए थे और इसके बाद वायरस के मामले बढ़ गए।
चीन में इस बार माउस ईयर शुरू हुआ है जिसे चाइनीज एस्ट्रोलॉजी में गोल्डन रेट ईयर कहते हैं। इस साल भी न्यू ईयर मनाने के लिए दुनिया भर के चाइनीज लोग अपने घर चाइना लौटे थे। चीन में साल का सबसे बड़ा फैमिली रीयूनियन चाइनीज न्यू ईयर ही होता है।
वहीं चाइना सेंटर इंडिया ग्लोबल के डायरेक्टर प्रसून शर्मा कहते हैं, चाइना में त्योहार के दौरान इस बार जो हुआ उससे भारत को सबक लेना चाहिए।
होली में लोग एक दूसरे के शरीर के बेहद करीब आते हैं, और चेहरे पर रंग लगाने को हाथ बढ़ाते हैं,जबकि कोरोना नाक और आंख तक आ जाने से ही फैल रहा है जबकि 2 फीट की दूरी हो तो इसके फैलने की संभावना कम है। इसलिए भारतीयों को इस बार केवल दूर से होली मनाना चाहिए या फिर केवल घर में बैठकर फोन पर ही शुभकामनाएं दे दें। इस बार सबसे अच्छी होली तब होगी जब आप होली ही न मनाएं।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक , ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.