Ahinsa Yatra :नई दिल्ली। अहिंसा यात्रा के समापन समारोह के लिए आचार्यश्री ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान से मंगल प्रस्थान किया। आचार्यश्री जैसे-जैसे तालकटोरा स्टेडियम की ओर बढ़ते जा रहे थे, जन प्रवाह बढ़ता जा रहा था। मार्ग में भारत के जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी इस पदयात्रा में सम्मिलित हुए।
आचार्यश्री के साथ पंक्तिबद्ध साधु, साध्वियों व समणियों के समूह तथा उससे आगे और पीछे तेरापंथ धर्मसंघ के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के सदस्य अपने-अपने गणवेश में इसकी भव्यता को और अधिक बढ़ा रहे थे। आचार्यश्री तालकटोरा स्टेडियम में पधारे तो पूरा स्टेडियम ‘जय-जय ज्योतिचरण, जय-जय महाश्रमण के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। लाखों नयन विश्वकल्याणकारी अहिंसा यात्रा के भव्य समापन समारोह की प्रत्यक्षदर्शी बनने के लिए लालायित नजर आ रही थीं।
आचार्यश्री ने अहिंसा की सम्पन्नता के अवसर पर अहिंसा यात्रा के संकल्पों को स्वीकार करने का आह्वान किया तो मंच पर उपस्थित भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेपाल के पूर्व उपराष्ट्रपति परमानंद झा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी सहित स्टेडियम में व उसके बाहर भी उपस्थित विराट जनमेदिनी ने अपने स्थान पर खड़े होकर अहिंसा यात्रा के प्रणेता के मुख से अहिंसा यात्रा की संकल्पत्रयी स्वीकार की।
विश्वकल्याणकारी अहिंसा यात्रा के भव्य सम्पन्नता का समारोह का मानों यह अद्वितीय क्षण उपस्थित हो गया, जब देश-विदेश के दिग्गज महानुभावों के साथ-साथ देश-विदेश का जन-जन एक साथ इन संकल्पों को अपने जीवन में अंगीकार कर रहा था।
आचार्यश्री की महायात्रा के बारे में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-मेरा यह परम परम सौभाग्य है कि मुझे अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्यश्री महाश्रमणजी के दूसरी बार दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जैन धर्म एक ऐसा धर्म है जिसका पथ और पाथेय ही अहिंसा है। जहां विश्व में एक-दूसरे का समूल विनाश करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, वैसे में आचार्यश्री महाश्रमणजी ने अपनी अहिंसा के संदेशों से जन-जन के जीवन में नया परिवर्तन ला दिया है। मैं ऐसे महात्मा के चरणों में प्रणत होता हूं।
समारोह में नेपाल के पूर्व उपराष्ट्रपति परमानंद झा, भारत के केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, लोकसभा सांसद एस. एस. अहलूवालिया, राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया व भारत में नेपाल के राजदूत रामप्रसाद सुबेदी आदि ने भावाभिव्यक्ति की।
कार्यक्रम में उस समय मोड़ आ गया जब मुख्यमुनिश्री महावीरकुमारजी ने समस्त भारत की परिक्रमा करने वाले अपने गुरु के पावन चरणों का स्वयं प्रक्षालन कर संपूर्ण मानवता को अमृत पान का एहसास करवाया। इस दृश्य को देखकर वहां उपस्थित प्रत्येक श्रद्धालु धन्यता का अनुभव कर रहा था। तत्पश्चात मुख्यमुनि श्री महावीर कुमार, मुख्यनियोजिका साध्वीश्री विश्रुतविभाजी, साध्वीवर्या संबुद्धयशाजी ने विचारों की प्रस्तुति दी।
केंद्रीय मंत्री के निवास पर आचार्य महाश्रमण
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के दिल्ली निवास पर युग प्रर्वतक आचार्य महाश्रमण से सानिध्य प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, अजय भट्ट, डाॅ. मुंजपारा महेन्द्रभाई, फगन सिंह कुल्सते, कैलाश चैधरी, एस सी आयोग अध्यक्ष विजय सांपला सांसद सुनिता दुग्गल एवं अनेक जनप्रतिनिधियों ने आचार्य श्री से नैतिकता व नशा मुक्ति के मुल सिद्धांतों के साथ जीवनयापन का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
Ahinsa Yatra : अहिंसा यात्रा के समापन पर पीएम मोदी ने कहा ”यह तेरापंथ, मेरा पंथ है”
More Tags : PM Modi,Acharya Mahashraman, Ahinsa Yatra, ahinsa circle delhi, Arjun ram Meghwal,