मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और अरबपति रितेश अग्रवाल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उर्वशी रौतेला स्काई ब्लू कॉर्ड कैजुअल आउटफिट में आकर्षक लुक में नजर आ रहीं है। वहीं रितेश भी अपने कैजुअल लुक में नजर आ रहें है। यह फोटो एयरपोर्ट का नजर आ रहा है।
उर्वशी रौतेला वर्तमान में नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ ‘एनबीके 109’ उर्फ ‘डाकू महाराज’, कमल हासन और शंकर के साथ ‘इंडियन 2’, आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ ‘कसूर’ और कई अन्य जैसी अपनी आगामी परियोजनाओं को देख रही हैं। वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आने वाली फिल्म, सनी देओल और संजय दत्त के साथ ‘बाप’ (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स की रीमेक), रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज जैसी अन्य बड़ी परियोजनाएं भी हैं।
इन सबके अलावा उर्वशी रौतेला एक अंतर्राष्ट्रीय संगीत वीडियो में भी दिखाई देंगी और अभिनेत्री आगामी बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाएंगी। इसके साथ ही, उनका जेसन डेरुलो के साथ एक बहुत ही खास संगीत वीडियो भी है और बहुत कुछ।