जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से लेकर मुंबई, नागपुर स्थित अभिनेता (Sonu Sood) सोनू सूद के घर और दूसरी जगहों पर पिछले दो दिनों से आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों का सर्च आपरेशन आज तीसरे दिन भी चल रहा है।
अभिनेता (Sonu Sood) सोनू सूद के घरों (House) पर आयकर विभाग (IT Department) के अधिकारियों का मुंबई, नागपुर और जयपुर में सर्च आपरेशन चल रहा है। सोनू सूद पर इस कार्रवाई को लेकर उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर भी अभियान चला दिया है।
इसके साथ ही देशभर से अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के चाहने वालों के साथ आम आदमी पार्टी ने भी आयकर विभाग के इस सर्च आपरेशन की निंदा की है।
अभिनेता सोनू सूद के चाहने वाले
अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल व दैनिक जीवन में हजारों लोगों की मदद की। हजारों किलोमीटर दूर भी अभिनेता सोनू सूद ने दवाई, आक्ॅसीजन सिलेंडर, इत्यादि जरुरी पेय पदार्थ भी आमजन को उपलब्ध कराए थे।
सूत्र बतातें है कि अभिनेता सोनू सूद के इन घरों (Sonu Sood House) में चल रहे आयकर विभाग के सर्च आपरेशन में टैक्स हेराफेरी के सबूत भी विभाग के अधिकारियों ने जुटाए है। इसमें सोनू सूद को फिल्मों से मिली फीस में टैक्स की गड़बड़ी सामने आ रही है।
अभिनेता सोनू सूद के चैरिटी फाउंडेशन (Sonu Sood Foundation) के बैंक खातों की भी जांच होगी, इसकी जानकारी आयकर विभाग से सामने आ रही है।
More News : sonu sood, sonu sood wife, sonu sood scholarship, sonu sood net worth, sonu sood age, sonu sood family, sonu sood phone number, sonu sood twitter, sonu sood whatsapp number, sonu sood height in feet, sonu sood caste, sonu sood father, sonu sood Wikipedia,