जयपुर। कोरियोग्राफर विकास सक्सेना द्धारा कोरियोग्राफ किए (Hindi Song) हिंदी सांग ‘क्यूटो‘ (Qutoo) की शूटिंग पूरी हो गई है, अब यह सांग जल्द ही रिलीज होगा।
जयपुर (Jaipur) की विभिन्न लोकेक्शन्स (Shoot) पर शूट किए गए इस सांग की लिरिसिस्ट एंड प्रोड्यूसर डॉक्टर हेमा उदावत हैं।
गाने के डायरेक्टर एंड कोरियोग्राफर विकास सक्सेना ने बताया कि गाने में मुख्य किरदार जॉय पांडे और अरमिन चुघ ने निभाया है। आर्यन शर्मा ने गाने को स्वर दिया है। सिनेमैटोग्राफर बलजीत गोस्वामी, असिस्टेंट कोरियोग्राफर नवीन आनोरिया हैं। सॉन्ग टाइटल ‘क्यूटो‘ जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
जयपुर निवासी डॉ. हेमा उदावत ने कहा कि यह सॉन्ग आज की यंग जनरेशन के टेस्ट के हिसाब से लिखा है। यह पार्टी सॉन्ग है, यूथ इस पर बहुत एंजॉय करेंगे।
ज्ञात रहे बतौर लिरिसिस्ट डॉक्टर हेमा उदावत का एक सॉन्ग ‘जब से तुमको देखा…’ पहले भी टी–सीरिज (T-Series) पर रिलीज हो चुका है तथा एक सॉन्ग अपने निजी यूट्यूब चैनल पर वे रिलीज कर चुकी हैं।
विकास सक्सेना का भी सॉन्ग ‘सफर’ बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कोरियोग्राफर एवं एक्टर टी–सीरिज पर रिलीज हो चुका है। अभी हाल ही में विकास सक्सेना द्वारा कोरियोग्राफ किया गया सॉन्ग ‘म्हारी तीतरी’ (नूपुर म्यूजिक पर रिलीज हुआ है।