मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस राजा की आने वाली फिल्म (Chandramukhi 2) ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर हिंदी में रिलीज हो गया है। इस फिल्म का दर्शकों को हिंदी में रिलीज होने का लंबे समय से इंतजार था, अब यह ट्रेलर रिलीज होने पर दर्शकों में खुशी सी छा गई है।
पी वासु के निर्देशन में बनी फिल्म चंद्रमुखी 2 वर्ष फिल्म 2005 में प्रदर्शित चंद्रमुखी की अगली कड़ी है। कंगना इस फिल्म में डांसर चंद्रमुखी के रोल में हैं। राघव लॉरेंस राजा वेट्टैयान राजा की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म तमिल, हिंदी ,तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। अब इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
‘चंद्रमुखी 2’ के हिंदी ट्रेलर में सबसे पहले एक शख्स चंद्रमुखी के 17 साल पहले की कहानी एक परिवार को बताते हुए दिखाई देता है। इस ट्रेलर में कंगना की सिर्फ एक झलक दिखाई गई है। इसके बाद एक्शन के साथ राघव लॉरेंस की एंट्री होती है, जो इस परिवार को चंद्रमुखी से बचाएगा।
इस ट्रेलर में कंगना, राजा वेट्टैयन के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Chandramukhi 2, kangana ranaut, kangana ranaut Films, chandramukhi 2 trailer, chandramukhi 2 hindi,