-राजस्थानी फिल्म प्यारी भाभी मां का मुहूर्त
जयपुर । राजधानी के जगतपुरा स्थित वृंदावन गार्डन में आरआरआर फिल्म प्रोडेक्शन तले बन रही राजस्थानी फिल्म ‘प्यारी भाभी मां’ का भव्य मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता राजेश खन्ना व सुनील रूपानी, सह निर्माता राज भार्गव, निर्देशक अनिल सैनी और लेखक अनिल भूप ने आने वाली फिल्म की वर्तमान समय में आवश्यकता को उजागर किया।
लेखक अनिल भूप ने बताया कि हमारी राजस्थानी संस्कृति को पोषित करना, उसका विस्तार करना हमारा उद्देश्य है। इसलिए हमने यथा नाम तथा गुण के आधार पर फिल्म का टाइटल रखा है। निर्देशक अनिल भूप ने बताया कि हम यह मानते हैं कि किसी घर में किसी बेटे को अपनी मां के बाद सबसे अधिक प्यार उसकी भाभी ही दे सकती है।
यही रिश्ता बहुत पवित्र होता है जिसे वर्तमान समय में बड़ा भोंडा और कुरूप बना दिया गया है। हम उस संस्कृति को इस फिल्म में जीवंत कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2 जनवरी से सीकर से शुरू होगी और मार्च सिनेमा घरों दर्शकों से रूबरू हो सकेगी। फिल्म का क्लैप नायिका उषा जैन ने दिया। अन्य कलाकारों का मंच पर दुशाला ओढ्ढा कर तथा साफा पहना कर स्वागत किया गया।
निर्देशक अनिल सैनी ने बताया कि नए साल में करीब 8 स्थानीय फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इससे प्रदेश में दो दशक पूर्व का माहौल बनने की आशा है। राजस्थान सरकार को महाराष्ट्र सरकार की तरह सिनेमा हाल पर पाबंदी लगानी चाहिए कि एक शो राजस्थानी भाषा का अवश्य दिखाया जाए।
राजस्थानी फिल्मों के अनुदान की सिलिंग 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जानी चाहिए। अनुदान की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो।