मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री अदा खान हाल ही में एक नए संगीत वीडियो की शूटिंग के लिए ऋषिकेश गई थीं। इसको लेकर उनका कहना है कि संगीत वीडियो में काम करना उनके लिए अलग ही जोन में जाने के बराबर है।
हालांकि अभी तक म्यूजिक वीडियो का नाम तय नहीं हुआ है।
अदा ने कहा, जब भी मैंने कोई संगीत वीडियो किया है। वह एक बहुत ही शानदार अनुभव रहा है। फिलहाल, इस इसमें काम करके अलग ही जोन में जाने जैसा लगा।
इस नए सॉन्ग को हुड़ हुड़ दबंग दबंग फेम सिंगर दिव्य कुमार ने गाया है। नए म्यूजिक वीडियो के लिए शूटिंग कर अभिनेत्री बहुत खुश हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके