मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने गुरुवार को कहा कि तटस्थ रहने पर आप सही निर्णय लेते हैं। उन्हें समुद्र के पास से एक तस्वीर साझा की और अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा, मेरा थिंकिंग पाउट। जब भी मैं समुद्र के पास होती हूं। मेरे पास, मेरे पास भूमि और महासागर दोनों के बारे में एक सुंदर ⊃2;ष्टिकोण होता है.. यह एक ऐसी जगह है जहां मैं तटस्थ होती हूं। मैंने सीखा है कि सबसे अच्छे निर्णय वहीं से लिए जाते हैं, जहां आप तटस्थ होते हैं।
सुष्मिता ने पिछले साल राम माधवानी की वेब श्रृंखला आर्या के साथ पर्दे पर वापसी की।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम