मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। कृति सनोन को बुधवार को टाइगर श्रॉफ के साथ आगामी एक्शन फिल्म गणपत की मुख्य अभिनेत्री के रूप में पुष्टि की गई। यह पहली बार है जब दोनों स्टार अपनी 2014 की पहली फिल्म हीरोपंती के बाद स्क्रीन पर एक साथ दिखाई देंगे।
टाइगर श्राफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री की एक्शन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, खत्म हुआ इंतजार। टैलेंट की बंडल कृति सैनन के साथ फिर से काम करने को सुपर एक्साइटेड।
अभिनेता द्वारा शेयर पोस्टर में कृति बाइक राइड करती नजर आ रही हैं। वहीं कृति काफी कूल रेसर लुक में दिखाई दे रही हैं। इसे देख कर लग रहा है कि राइडर लुक में कृति धमाल करने के लिए तैयार हैं।
फिल्म गणपति को 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम