मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाबी गायक मिलिंद गाबा का कहना है कि उनका नवीनतम ट्रैक पीले-पीले एक ऐसा ट्रैक है, जिसे वह काफी समय से बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गीत हर किसी की जबान पर चढ़ जाएगा।
गाबा ने कहा, पीले-पीले एक मजेदार, ग्रूवी ट्रैक है, जिसे मैं लंबे समय से करना चाहता था। एक ऐसा गाना जिसे आप गाना चाहेंगे और बस आगे बढ़ना चाहेंगे। दर्शक इसपर कैसी प्रतिक्रिया देंगे, यह जानने के लिए उत्सुक हूं।
ट्रैक को मिलिंद ने असली गोल्ड के साथ लिखा है। गाने का म्यूजिक वीडियो एक राजस्थानी संस्कृति को प्रदर्शित करता है।
रिलीज के लगभग 24 घंटों के बाद गाने को 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, इसके आधिकारिक यूट्यूब पेज पर 27 हजार से अधिक लाइक हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम