मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बिग बॉस 14 के पूर्व प्रतियोगी जैस्मीन भसीन ने कहा कि उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी वन मैन आर्मी है। उन्होंने कहा कि विवादास्पद शो में उनका खेल अद्भुत रहा है, क्योंकि वह डर्टी गेम नहीं खेलते हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के आगामी फैमिली वीक सेगमेंट में जैस्मीन को अली के कनेक्शन के रूप में देखा जाएगा।
अली का गेम कैसा है, इस बारे में पूछे जाने पर जैस्मीन ने आईएएनएस को बताया, उनका खेल अद्भुत है। वह सबसे वास्तविक है। वह किसी भी तरह का डर्टी गेम नहीं खेल रहे हैं। वह कंटेंट के लिए कुछ भी डर्टी नहीं कर रहे है। साथ ही वह किसी की पीठ पर भी सवार नहीं है।
उसने कहा, उसकी दोस्ती और वफादारी उनके लिए बहुत मायने रखती है। वह वन मैन आर्मी हैं और मुझे उन पर गर्व है।
इससे पहले, जैस्मीन ने कहा था कि जिस तरह से अभिनव शुक्ला, अली के साथ व्यवहार कर रहे हैं, वह उनसे वह बहुत नाराज है।
–आईएएनएस
आरएचए/