भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह नीले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक लाइक्रा पहनी हुई हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 3 दिन की बीमारी के बाद, आराम से भोजन किया और बहुत कम सोई (रुटीन में वापस आने की कोशिश रही हूं)।
ब्लैक जैकेट पहने हुए उन्होंने अपनी एक और क्लिप शेयर की है और लिखा है, ठीक है, मैं कोशिश कर रही हूं ..।
अभी भूमि बधाई दो की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कि बधाई हो फिल्म का दूसरा पार्ट है। पहली फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थे, वहीं दूसरे पार्ट में भूमि के साथ राजकुमार राव दिखाई देंगे।
इस फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं। वहीं फिल्म की कहानी बधाई दो लिखने वाले सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने ही लिखी है।
–आईएएनएस
एसडीजे/एसजीके