मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने प्रशंसकों के साथ अपनी सफलता का मंत्र साझा किया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जब सभी सो रहे होंगे, उस वक्त आप उठकर काम करना शुरू कर दें।
पुलकित ने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी एक तस्वीर साझा की है।
इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, बाकी लोगों से आगे कैसे बढ़े? जब सभी सो रहे होंगे, उस वक्त आप उठकर काम करना शुरू कर दें। हैशटैगट्रेनडर्टीयेटक्लीन हैशटैगसनडेवाइव्स।
अपने काम के बारे में बात करते हुए पुलकित ने कहा कि वह फिलहाल अपनी अगली फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ उनके विपरीत काम कर रही हैं।
धीरज कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग दिल्ली और आगरा में हुई है।
इसके अलावा, पुलकित फुकरे 3 और बुलबुल मैरिज हॉल जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
–आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी