मुंबई, 6 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म डिस्पैच की शूटिंग शुरू कर दी है। शनिवार को उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की। बाजपेयी की यह फिल्म क्राइम जर्नलिज्म की थ्रिलर कहानी पर आधारित है।
अभिनेता ने फिल्म के सेट की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, वहां वापस आना, जहां घर जैसा महसूस होता है। डिस्पैच की शूटिंग शुरू।
इस फिल्म का निर्देशन तितली फेम निर्देशक कनू बहल कर रहे हैं। यह फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसे रॉनी स्क्रूवाला ने बनाई है और इसकी शूटिंग लंदन, दिल्ली और मुंबई में होनी है।
काम को लेकर बात करें तो बाजपेयी द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे। यह सीजन इसी साल गर्मियों में रिलीज होना है। वैसे इस सीरीज को जल्दी रिलीज होना था, लेकिन अज्ञात कारणों से इसकी रिलीज टाल दी गई है।
–आईएएनएस
एसडीजे/एसजीके