मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका हर्षदीप कौर ने गुरुवार को अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की। मार्च में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
गायिका ने ट्वीट किया, इस नन्हें बच्चे से मिलने के लिए उत्साहित हूं, जो मुझमें से आधा है और आधा हिस्सा उनका है, जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। जूनियर कौर/सिंह मार्च 2021 में आ रहे हैं। आपका आशीर्वाद चाहिए।
कबीरा गायिका ने अपने पति मनकीत सिंह के साथ तस्वीरें साझा कीं, जहां वह फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में अपने बेबी बंप को एक मुस्कुराहट के साथ दिखा रही हैं।
हर्षदीप ने बचपन के दोस्त मनकीत के साथ 20 मार्च 2015 को शादी की थी।
नेटिजेंस ने इस पोस्ट पर उनके लिए प्यार बरसाया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम