मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने सोमवार को जिम से विशेष मिरर सेल्फी शेयर की। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वह अपने बाइसेप्स को दिखा रहे हैं।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, गुड मॉर्निग।
आगामी फिल्म जर्सी के लिए शाहिद कपूर अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं।
अभिनेता को अगली बार फिल्म जर्सी में देखा जाएगा।
जर्सी इसी नाम से बनी तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है। इस वर्जन को भी गौतम तिन्नानुरी ही निर्देशित कर रहे हैं।
फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होने को तैयार है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम