मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपने मुंहासों के बारे में खुलकर बात की। भूमि ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वह गाल पर अपने पिंपल की ओर इशारा करती हुई नजर आ रही हैं।
शेयर वीडियो को उन्हें कैप्शन देते हुए लिखा, सुबह के 5:40 और तुम्हें फिर से देखकर खुश नहीं हूं।
इससे पहले भी भूमि ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया था कि वह अपने पिपल्स से काफी परेशान हैं।
अभिनेत्री ने बधाई दो के सेट से राजकुमार राव की एक वीडियो शेयर की, जहां वह क्रिकेट मैच खेलते हुए दिखाई दे रहे थे।
उन्होंने लिखा, हर वक्त टाइम पास।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके