मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेनशर्मा शनिवार को बांद्रा में दिवंगत बॉलीवुड स्टार इरफान खान के भित्तिचित्र के पास से गुजरीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर म्यूरल यानी वॉल पेंटिंग की एक तस्वीर साझा की।
अभिनेत्री ने लिखा, आज बांद्रा में मेरा दिल थम गया।
इरफान खान का पिछले साल 29 अप्रैल को निधन हो गया था, और उनकी याद में बांद्रा के वरोदा रोड पड़ोस में एक पुराने घर की दीवार पर कलाकारों विकास बंसल और रंजीत दहिया द्वारा एक भित्तिचित्र बनाया गया था।
अभिनेत्री निमरत कौर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर म्यूरल की एक तस्वीर साझा की थी, जो हमें याद दिलाती है कि 2020 वह वर्ष है, जब हमने इरफान को खो दिया था। निमरत और इरफान ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म द लंचबॉक्स में सह-अभिनय किया था।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके