उन्होंने आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि मैं एक ऐसा अभिनेता हूं, जो अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाता रहता हूं और बॉलीवुड में हीरो वही है, जो खुद को टाइपकास्ट कर लेता है, जो अपने 30 से 36 साल के करियर में एक ही जैसे किरदारों को निभाता आया है। ईश्वर का शुक्र है कि मुझे तमाम किरदारों को निभाने का मौका मिला है। अगर मैंने मंटो किया है, तो ठाकरे में भी काम किया है। अगर रात अकेली है में एक पुलिस वाले का किरदार निभाया हूं, तो सीरियस मैन जैसी किसी फिल्म में भी काम किया हूं।
अभिनय की बात करें, तो नवाजुद्दीन आने वाले समय में नो लैंड्स मैन, रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म जोगीरा सारा रा रा और बोले चूड़ियां जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें भिन्न किरदारों को निभाने का उनका सिलसिला जारी है।
–आईएएनएस
एएसएन/आरएचए