मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अमित साध ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी नई वेब श्रृंखला जीत की जिद में दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं।
उन्होंने कहा, जीत की जिद को मिली प्रतिक्रिया को देखकर मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है और मेरी आंख में आंसू हैं। टीम ने इस परियोजना को बनाने में बहुत मेहनत की है। लोग लगातार मुझे अपने विचार भेज रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इससे पहले दिन में, अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक थैंक-यू नोट पोस्ट किया।
सीरीज विशाल मंगलोरकर द्वारा निर्देशित है, और इसमें अमृता पुरी और सुशांत सिंह भी हैं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम