तांडव के निर्माताओं और अभिनेताओं को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, कोंकणा ने गुरुवार को ट्वीट किया, शो में शामिल लगभग सभी लोगों ने स्क्रिप्ट पढ़ी है और अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं? चलिए पूरी कास्ट और क्रू को गिरफ्तार कीजिए।
तांडव की कहानी राजनीति की दुनिया में शक्ति, महत्वाकांक्षा और लालच के इर्द-गिर्द घूमती है।
ओटीटी स्पेस में रिलीज किए जाने के तुरंत बाद शो पर सांप्रदायिक भावना को उकसाने का आरोप लगाया गया। शिकायत के अनुसार, शो में काम करने वाले मोहम्मद जिशान अय्यूब ने हिंदू भगवान शिव का अपमान किया।
सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा, सारह जेन डायस, गौहर खान, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, सोनाली नागरानी, अनूप सोनी, नेहा हिंग, सांध्या मृदुल और अमायरा दस्तूर ने भी अभिनय किया है।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम