मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के नवविवाहित दंपति अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल मंगलवार को अपने वैवाहिक स्थल अलीबाग से मुंबई लौट आए हैं।
अलीबाग से मुंबई जाते समय कपल को एक नाव पर सवार होते हुए देखा गया, जहां वरुण ने लाल कुर्ता-पायजामा और धूप का चश्मा पहना था, वहीं नताशा ने सलवार कमीज पहनी हुई थी। दोनों ने कोरोना से बचने के लिए मास्क भी पहना था।
वरुण ने रविवार को अलीबाग के द मेंशन हाउस रिसॉर्ट में अपने बचपन के प्यार और फैशन डिजाइनर नताशा के साथ शादी के कर ली। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, शादी में केवल परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को बुलाया गया था।
वरुण ने अपनी शादी, हल्दी और अन्य समारोहों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी।
–आईएएनस
आरएचए/एएनएम