मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपनी नई इंस्टाग्राम तस्वीर में अपनी सनसाइन तस्वीर शेयर की, जहां उन्होंने फैंस से अपने सपनों का पालन करने का आग्रह किया।
शेयर कस्वीर में अभिनेत्री ने प्रिटेंड क्राप टॉप पहन रखा है, वहीं उनके बालों के ऊपर से धूप चमकते हुए दिखाई दे रही है।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, अपने सपनों को फॉलो करो, वे रास्ता जानते हैं। हैशटैग सनसाइन गर्ल। हैशटैग मंडे मूड।
रकुल के अभी ढेर सारे प्रोजेक्ट्स हैं। वह क्रॉस-बॉर्डर रोमांस में अर्जुन कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगी। अभिनेत्री अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म थैंक गॉड में नजर आएंगी। वे फिल्म मेडे में भी नजर आने वाली हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम