वरुण धवन ने हल्दी समारोह की झलक शेयर की

मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बेहद निजी शादी के एक दिन बाद, अभिनेता वरुण धवन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने हल्दी समारोह की झलकियां शेयर कीं।

इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरें में से एक में वरुण हल्दी से लिपटे हुए बॉडी फ्लॉट कर रहे हैं, वहीं उन्होंने एक चमकीला चश्मा भी पहन रखा है। जबकि दूसरी तस्वीर में वरुण ग्रूम स्क्वॉड के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने थीम टी-शर्ट पहन रखी है। टी-शर्ट में वरुण द्वारा निभाए गए सभी कैरेक्टर का नाम छपा हुआ है।

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, हल्दी डन राइट।

वरुण ने अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट मेंशन हाउस में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से रविवार को शादी कर ली। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो वायरल हो रही हैं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, लाइफ लॉन्ग लव जस्ट ऑफिशल।

दंपति फिल्म बिरादरी के सदस्यों के लिए 2 फरवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version