पटना/मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता प्रमोद प्रेमी की आने वाली भोजपुरी फिल्म बोलो गर्व से वंदे मातरम का सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। फिल्म का प्रीमियर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को फिलमची टीवी चैनल पर होगा।
फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने बताया कि फिलमची दर्शकों के मनोरंजन के लिए हमेशा से अच्छी फिल्में लाने की कोशिश करता रहा है।
फिल्म बोलो गर्व से वंदे मातरम देशभक्ति पर आधारित एक एक्शन फिल्म है, जिसमें प्रमोद प्रेमी मुख्य भूमिका में हैं और उनके अपोजिट कनक पांडेय नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने फिलमची के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं। फिल्म के निर्माता, निर्देशक चंदन चौधरी हैं।
चंदन चौधारी ने इस फिल्म की सफलता की कामना की और बताया कि इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी और कनक पांडेय के साथ उमेश सिंह, सुनील दत्त पांडेय, हरेराम जी, शशांक मुन्ना तूफानी और कृति पाठक मुख्य भूमिका में हैं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम