मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में दुबई एयरपोर्ट पर क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और जसप्रित बुमराह के साथ देखा गया। उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए इस मुलाकात का एक स्नैपशॉट साझा किया।
विवेक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, चैंपियंस के साथ नाश्ता! दुबई एयरपोर्ट पर जस्प्रीत बुमराह और चेतेश्वर पुजारा के साथ समय बिताना कितना शानदार अनुभव रहा। व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक टेस्ट के अनुभवों के बारे में सुनना काफी अच्छा रहा! आप लोग राष्ट्र को गर्व कराना जारी रखें!
ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत ने दुनिया भर का दिल जीत लिया। टीम ने विराट कोहली के बिना ही अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टेस्ट सीरीज जीती।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम