मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता प्रियांशु पेन्युली ने कच्छ के रण में रश्मि रॉकेट के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। उनका कहना है कि फिल्म उनके सबसे अनूठे अनुभवों में से एक है।
उन्होंने कहा, एक अभिनेता होना मुझे नई चीजों का अनुभव करा रहा है। मुझे इस जगह से प्यार है। मैं यहां पहली बार आया हूं।
प्रियांशु ने कहा, इस फिल्म में काम करना सबसे अनोखे अनुभवों में से एक है। यहां का स्थानीय व्यंजन, जगह और लोग मुझे काफी भा रहे हैं।
प्रियांशु ने फिल्म की मुख्य कलाकार तापसी पन्नू के साथ ट्रेनिंग भी शुरू की है।
तापसी से स्प्रिंट सीखने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने हमेशा अपने आप को फिट रखने के लिए प्राकृतिक तरीकों को अपनाया है। स्प्रिंटिंग फिट रहने के सबसे शानदार तरीकों में से एक है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस फिल्म का एक हिस्सा हूं।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम