मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता गुलशन देवैया भले ही सुशांत सिंह राजपूत को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं, लेकिन उनका कहना है कि उनकी मौत से वह इस कदर प्रभावित हुए हैं, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। गुलशन ने गुरुवार को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अपने इन्हीं विचारों को सोशल मीडिया पर साझा किया।
गुलशन ने ट्वीट करते हुए कहा, हम दोस्त नहीं रहे हैं, मुश्किल से एक या दो बार मिले हैं, लेकिन उनके दुखद निधन ने इस कदर हम सबको प्रभावित किया है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
उन्होंने आगे लिखा, आप उम्मीद के एक प्रतीक हैं। आपकी जिंदगी से सीखने को काफी कुछ है। आपके प्रशंसक जब भी आसमान की ओर देखेंगे, उन्हें सुशांत नाम का एक झिलमिलाता सितारा नजर आएगा। हैशटैगहैप्पीबर्थडे।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके