फिल्म में इसाबेल अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ नजर आएंगी।
इसाबेल ने इंस्टाग्राम पर पुलकित के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों ब्लैक और गोल्डन कलर के पारंपरिक लिबास में नजर आ रहे हैं।
अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए इसाबेल ने लिखा है, आदाब अब होगी जल्दी आपसे मुलाकात। हैशटैगसुस्वागतमखुशामदीद के फर्स्ट लुक को आपके साथ शेयर कर बेहद रोमांचित हूं।
इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह! अच्छी दिख रही हो। बिल्कुल अपनी बहन कैटरीना की तरह।
किसी और ने लिखा, डिट्टो कैटरीना।
सुस्वागतम खुशामदीद एक मनोरंजक फिल्म बताई जा रही है, जिसमें सामाजिक सद्भावना का संदेश भी निहित है। फिल्म में पुलकित दिल्ली में रहने वाले एक लड़के की भूमिका में है, जबकि इसाबेल को नूर के किरदार में देखा जाएगा, जो कि आगरा की रहने वाली है।
फिल्म को धीरज कुमार ने निर्देशित किया है।
–आईएएनएस
एएसएन/एएनएम