मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को आस्क मी एनीथिंग यानी मेरे बारे में कुछ भी पूछो सत्र का आयोजन किया। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उनके खाने में सबसे ज्यादा कुकीज पसंद है।
एक फैंस ने जब दीपिका से पूछा कि, आपका पसंदीदा व्यंजन कौन सा है, जिसे आप खुद बना भी सकती हैं, इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, पंसदीदा फूड में मुझे कुकीज पसंद है, यहां तक की कुकीज मेरी ताकत है।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी। इसमें रणवीर को कपिल की भूमिका में देखे जाएंगे।
इसके अलावा, वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म का भी हिस्सा हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं। इस फिल्म के शीर्षक पर अभी तक बात नहीं बन पाई है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम