राजेश तैलंग : एक फीचर फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्म निर्माता राजेश तैलंग ने कहा है कि वह अपने जीवन में एक बार फीचर फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं। तैलंग ने त्रिवेदी जी शीर्षक से लॉकडाउन के दौरान एक लघु फिल्म का निर्देशन किया है।

शहर में त्रिवेदी जी की एक विशेष स्क्रीनिंग में आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान, तैलंग ने कहा, मैंने अभी तक फीचर फिल्म को निर्देशित करने की योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं अपने जीवन में कम से कम एक फीचर फिल्म बनाना चाहता हूं।

तैलंग का अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम थियेटर टॉकीज है, जिसके बारे में उन्होंने कहा, हम इस चैनल के लिए लघु फिल्में बनाते हैं। मैं इस पर एक कविता शो करता हूं, जिसे चांद पे चाय कहा जाता है। वहीं अनूप सोनी अलग कहानियों पर एक शो होस्ट करते हैं, जिसका नाम सुनी अनसुनी : स्टोरीज विद अनूप सोनी है। यह मेरी सातवीं लघु फिल्म है। मैंने फिल्में बनाने का फैसला किया, क्योंकि कभी-कभी हमें एक्टिंग से थोड़ी फुर्सत मिल जाती है, इसलिए उस अवधि में मैं कुछ रचनात्मक कार्य करना चाहता हूं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version