मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिससे पता चलता है कि वो कितना कॉन्फिडेंट हैं।
तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह राउंडेड धूप का चश्मा पहने एक ग्रे रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जहां उनके बाल खुल हुए अच्छे लग रहे हैं।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, कॉन्फिडेंस एक कमरे में नहीं चल रहा है यह सोचकर कि आप हर किसी से बेहतर हैं। आप कभी किसी से पहली बार मिल कर उससे खुद की तुलना न करें। हैशटैग हैप्पी संडे।
तापसी को अगली बार फिल्म रश्मि रॉकेट में देखा जाएगा, जिसमें वह कच्छ के रण से एक धावक की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी पहचान के लिए लड़ती है और एक एथलीट बन जाती है।
–आईएएनएस
एवाईवी-एसकेपी