कलाकारों के लिए नेपोटिज्म के अलावा एक और है बुरी चीज : कंगना

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री (Actress)कंगना रनौत (Kangana Ranaut)का कहना है कि कलाकारों के लिए नेपोटिज्म के बाद एक और सबसे बुरी चीज है नाइट शिफ्ट से गुजरना।
कंगना ने रविवार की देर रात ट्वीट किया, नेपोटिज्म और फिल्म माफिया के अलावा एक कलाकार के लिए सबसे भयानक बात नाइट शिफ्ट है।उन्होंने कहा, जब सूरज उगता है तो आप सोते हैं, शरीर की घड़ी और भोजन का चक्र पलट जाता है। पहली कुछ रातों में मुझे भूख कम लगती है और फिर यह खराब हो जाता है। हम्म्मम मेरे शरीर के अनुकूल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इस बीच अभिनेत्री ने घोषणा की है कि वह (Manikarnika The Queen Of Jhansi) मणिकर्णिका रिटर्न्‍स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा शीर्षक से मणिकर्णिका फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म में अभिनय करेंगी।

उन्होंने अपनी अगली फिल्म धाकड़ (Dhakad) की तैयारी भी शुरू कर दी है। वह थलाइवी और तेजस में भी नजर आएंगी।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version