मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सोनू सूद अपनी अगली फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार संग दिखेंगे। अभिनेता का कहना है कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। निर्माता 2021 में फिल्म की रिलीज के लिए एक उपयुक्त तारीख पर नजर डाल रहे हैं।
सोनू ने आईएएनएस को बताया, मैंने पृथ्वीराज की शूटिंग पूरी कर ली है। वे कोरोना की स्थिति बेहतर होने पर फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैने दो दक्षिण फिल्में भी पूरी कर ली है।
फिल्म पृथ्वीराज चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में अक्षय को पृथ्वीराज चौहान के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज और ललित तिवारी भी हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए