तापसी ने व्यंग्यात्मक रूप से कहा है कि बाथटब में बैठकर तस्वीरें क्लिक करना नई बात है और इसलिए वह कुछ सस्ते रोमांच का आनंद लेना चाहती हैं।
तापसी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि तस्वीरों को पाने के लिए टब में बैठना नई बात प्रतीत होती है, इसलिए सोचा कि मुझे यह देखने दो कि वास्तव में आखिर रोमांच क्या है!
इसके साथ ही अभिनेत्री ने हैशटैग चीप थ्रील्स का उपयोग भी किया है।
तापसी अपनी आने वाली फिल्म रश्मि रॉकेट में दिखाई देंगी, जहां वह कच्छ के रन से एक एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी। रश्मि रॉकेट एक ऐसी एथलीट की कहानी है, जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है।
आकाश खुराना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियांशु पेनयुली तापसी के पति की भूमिका नजर आएंगे।
अभिनेत्री तापसी इसके बाद लूप लपेटा और हसीन दिलरुबा में भी दिखाई देने वाली हैं।
–आईएएनएस
एकेके/एस