मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला को लगता है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन इतना भी बुरा नहीं था, क्योंकि उन दिनों उनके शहर के गुणवत्ता में काफी सुधार था।
जूही ने शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते हुए मंगलवार को एक ट्वीट में अपनी राय व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, मुंबई में हवा को क्या हुआ . मैं अपनी बालकनी में टहल रही थी और मुझे लगा की मैं धूल भरी सांस ले रहा हूं। शायद लॉकडाउन इतना बुरा नहीं था, मुझे याद है उस समय हवा काफी साफ थी।
जूही के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर अपनी चिंता व्यक्त की।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम