इस वीडियो में जान्हवी कपूर करीना कपूर और शाहरुख खान की फिल्म अशोका के गीत सन सनाना पर थिरकती नजर आ रही हैं।
शेयर वीडियो के कैप्शन में उन्होंने डांस करने वाला इमोजी बनाते हुए लिखा है, मिसिंग पोस्ट बूरिटो बेली डांस सेशन।
वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, वहीं अभिनेत्री के कई फैंस उनकी दिवंगत मां बॉलीवुड सुपर स्टार श्रीदेवी से तुलना की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अगली बार फिल्म गुंजन सक्सेना में दिखाई देंगी। यह फिल्म शरण शर्मा द्वारा निर्देशित है, जो गुजंन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है। वह कारगिल युद्ध में लड़ाकू विमानों की एक मात्र महिला पायलट रही हैं।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम