नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर सहित रब्बी शेरगिल व नूर चहल जैसे सितारों ने शनिवार को टिकरी बॉर्डर पहुंचकर केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया।
इन कलाकारों ने मिलकर एक कॉन्सर्ट का आयोजन कर किसानों की हौसला अफजाई की।
स्वरा ने इस बारे में बात करते हुए आईएएनएस को बताया, मैं उन लोगों को अपना समर्थन देने गई थी, जो खाने के लिए हमें खाना देते हैं। वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रख रहे हैं और मुझे लगता है कि सरकार को यह बात समझनी चाहिए कि क्यों वे अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं वहां जाकर वहां की हवाओं में उनकी इस दृढ़ निश्चयता का अनुभव कर सकी।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके