श्रेयसी की फिल्म द ग्रीड : लोभ में है नशे की लत पर काबू पाने की सीख

मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार श्रेयसी चौधरी के निर्देशन में बनी फिल्म द ग्रीड : लोभ नशे के खतरे और आम आदमी की जिंदगी पर इसके प्रभाव की बात करती है। श्रेयसी का कहना है कि फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से ड्रग्स से संबंधित समस्याओं का सामना कर एक बेहतर जिंदगी को जीया जा सकता है।

श्रेयसी ने आईएएनएस को बताया, जब दर्शक इस फिल्म को देखेंगे, तब उन्हें समझ में आएगा कि यह हमारी दैनिक मानसिकता के बारे में हैं। हम सभी कुछ न कुछ मायनों में लोभी हैं। जिंदगी में चीजों को हासिल करने के लिए लोग कई बार हदें पार कर देते हैं, लेकिन वे इसके परिणामों के बारे में नहीं सोचते हैं, तो कुछ यही हमने फिल्म में दिखाने का प्रयास किया है।

यह फिल्म एक आम आदमी की महत्वाकांक्षाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो करोड़पति बनने के अपने सपने के लिए गलत राह पकड़ लेता है।

फिल्म में कुलदीप सिंह, प्रिया सोनी, नंदन मिश्रा और अन्नपूर्णा वी. भैरी जैसे कलाकार हैं। इसे एमएक्स प्लेयर, हंगामा प्ले, एयरटेल एक्सट्रीम और वीआई पर प्रसारित किया जाएगा।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version