मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने क्लासिक गीत एक लड़की भीगी भागी सी के रीक्रिएटेड वर्जन के म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला के एक अपडेटेड अवतार को जीवंत करने की कोशिश करेंगी।
उर्वशी ने कहा, यह वास्तव में मेरे सपनों में से एक की तरह है। सौंदर्य आइकन मधुबाला जी के जूतों में कदम रखना, और एक लड़की भीगी भागी सी में उनके क्लासिक गीत में रिक्रिएट वर्जन में आने के लिए उत्साहित हूं। मैं किशोर कुमार सर के मूल आवाज के साथ अपनी आवाज देने को तैयार हूं। मेरे लिए इस साल की शुरुआत धमाकेदार रही।
उन्होंने कहा, मधुबाला जी एक आइकन थीं, जिन्होंने न केवल अपनी उत्कृष्ट सुंदरता के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि स्क्रीन पर कुछ गहरी भावनाओं को प्रस्तुत भी किया। उन्होंने अपनी उल्लेखनीय अभिनय कौशल और कालातीत सुंदरता के साथ एक अलग छाप बनाई है।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम