मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री राधिका मदान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ नजर आई थीं। फिल्म में राधिका ने इरफान की बेटी का किरदार निभाया था। गुरुवार को इरफान की 54वीं पुण्यतिथि पर राधिका ने सोशल मीडिया पर उस दौर को याद किया, जब उन्होंने अभिनेता के साथ काम किया था।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें खूबसूरती से इस बात को बयां किया है किस तरह से इरफान की उपस्थिति का उन्हें अनुभव किया है।
इस वीडियो के कैप्शन में राधिका ने लिखा है, मैं सोफे पर बैठी थी और तभी इरफान सर की तस्वीर पर मैंने एक लाइट देखी। जब मैंने पास जाकर देखा तो पाया कि यह एक दीए की रोशनी का प्रतिबिंब था। आज उनका जन्मदिन है, लेकिन उनकी मौजूदगी का एहसास हमें अपने दिलों में हर रोज होता है। हैप्पी बर्थडे सर।
–आईएएनएस
एएसएन/एएनएम