मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता आशीष कौल आगामी हॉरर वेब सीरीज ब्लडी विश में दिखाई देंगे। इस शो का निर्देशन विशाल रॉय कर रहे हैं और इसमें सबोरनी रॉय और बाल कलाकार तन्वी चौहान भी हैं।
निर्देशक रॉय ने कहा, हॉरर एक ऐसी शैली है जिसने मुझे हमेशा उत्साहित किया है। इसलिए, जब मुझे कहानी पर काम करने का मौका मिला, तो हॉरर एकमात्र शैली थी जो मेरे दिमाग में आई। कहानी मुख्य रूप से लालच और इस हद तक घूमती है कि लोग पैसों के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हैं।
कौल ने कहा, जब मैंने कहानी सुनी, तो मुझे हाल के दिनों में रिलीज होने वाली वेब सीरीज की तुलना में यह भरोसेमंद लगी।
शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजीफ्लिक्स टीवी पर रिलीज किया जाएगा।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम