मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल पर अब भी क्रिसमस का खुमार चढ़ा हुआ है। मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया। सिंगापुर से काजोल ने अपना एक बूमरैंग वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें एक क्रिसमस ट्री के करीब पोज देते देखा जा सकता है।
इस वीडियो के कैप्शन में काजोल ने लिखा है, स्पिन एंड स्पार्कल। खुद पर क्रिसमस के डस्ट को अभी भी महसूस कर सकती हूं। हैशटैगलेटेस्टट्रीऑफदसीजन।
अभिनय की बात करें, तो काजोल त्रिभंगा के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक परिवार की तीन पीढ़ियों के आधार पर बुनी गई एक जटिल कहानी है। फिल्म को दिग्गज अभिनेत्री रेणुका सहाने ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर जैसी अभिनेत्रियां भी हैं।
काजोल को आखिरी बार बड़े पर्दे पर पिछले साल की ऐतिहासिक एक्शन ब्लॉकबस्टर तानाजी : द अनसंग वॉरियर में सह-अभिनीत पति अजय देवगन ने देखा था।
–आईएएनएस
एएसएन/एसजीके