मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने सोमवार को नए साल का संकल्प साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, आप वापस पीछे जाकर कुछ नहीं बदल सकते हैं, लेकिन जहां आप अंत को बदलना चाहते हैं, वहां से शुरू कर सकते हैं। हैशटैग न्यू ईयर। हैशटैग न्यू यू। हैशटैग न्यू ईयर रिजोल्यूशन।
रकुल फिल्म मेडे की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और अंगिरा धर भी हैं। थ्रिलर फिल्म को 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने की उम्मीद है।
–आईएएनएस
एवाईवी-जेएनएस