मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी ग्रलफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के कूकिंग स्किल से लोगों को अवगत कराया।
अर्जुन ने मलाइका द्वारा पकाए खाने को इंस्टाग्राम वीडियो पर शेयर किया। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, जब वह रविवार को आपके लिए खाना बनाए।
इसके रिस्पांस में, मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रेड हर्ट इमोजी के साथ वीडियो शेयर किया।
दोनों के फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि कपल अपना हैप्पी संडे एकसाथ बिता रहे हैं।
मलाइका ने इससे पहले स्विमिंग पूल में एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, स्माइल कीजिए और खुश रहिए। अपने साल को बेहतरीन बनाइए।
–आईएएनएस
आरएचए/