मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने 2021 के पहले दिन अपने फैंस को शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर छोटी बहन इसाबेल संग तस्वीर शेयर की।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बहुन हंसते हुए दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, साल के 365 दिन सभी खुश रहें।
अभिनेत्री ने हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत की शूटिंग शुरू की है। गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में कैटरीना के साथ सिद्धांत चतुवेर्दी और ईशान खट्टर भी हैं।
अभिनेत्री को अगली बार रोहित शेट्टी की पुलिस एक्शन ड्रामा सूर्यवंशी में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार भी होंगे।
–आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए