2012 में बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से वरुण ने जुड़वां 2, एबीसीडी 2, स्ट्रीट डांसर 3 डी, हम्प्टी की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मैं तेरा हीरो, बदलापुर, अक्टूबर और सुई धागा में जोरदार अभिनय किया है।
उनके अब तक के करियर ग्राफ को देखकर ऐसा लगता है कि वरुण की महत्वाकांक्षा बड़ी आबादी के लिए हीरो बनने की है।
वरुण ने आईएएनएस को बताया, हां, मैं मास फिल्मों का भरपूर आनंद लेता हूं। मुझे लगता है कि जब मैं ऐसी फिल्में करता हूं तो मेरे लिए किसी धमाके की तरह होता है। यह करना मुश्किल है और आपको ऐसी फिल्में करते समय बहुत भरोसा होना चाहिए। मैं इसका आनंद लेता हूं। जाहिर है फिल्म बनाने के पीछे कोशिश हर किसी को खुश करने की होती है लेकिन आम आदमी से जो प्रतिक्रिया मिलती है, वह सबसे महत्वपूर्ण है।
हाल ही में वरुण की नई फिल्म कुली नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
–आईएएनएस
एसडीजे/वीएवी